शक्तिनगर सोनभद्र।शक्तिनगरथाना क्षेत्र के हेलीपैड पर लगा जीओ के टॉवर से लाखो की चोरी कबाडियो के दुसाहस से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बुधवार की रात हेलीपैड रोडपर पानी टंकी से पहले लगे जीओ टॉवर के अंदर लगे डीजी सेट का ताला तोडकर कबाडियो ने 12 बोल्ट की बैटरी, पावर केबिल, ओडीसी में लगा अडतालिस बोल्ट बैटरी, एचवीएल 3सौ एएच बैटरी का पावर केबिल आर एच का पावर केबिल तथा सारे एकूमेंट को उठा ले गए जिससे सिगनल चला गया जब काफी देर तक नही आया तो उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय अधिकारी के यहां सिगनल जाने की षिकायत की तो जांच के उपरांत चोरी होने का पता चला। रिलायंस जीओ के आलोक कुमार ने 100 डायल को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस चोरी हुए सामान का निरीक्षण किया। आलोक कुमार ने बताया कि लाखो रूपया मूल्य का सामान चोरी गया है जिसकी लिखित षिकायत स्थानीय देने में देकर चोरी का एफआईआर दर्जन करने की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal