
छात्रो ,शिक्षकों और ब्लॉक अधिकारियों ने लिया भाग
म्योरपुर सोनभद्र(विकास कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक के देवरी किरबिल आरंग पानी चेरी चागा में गुरुवार को पौध रोपण का अभियान चलाया गया जिसमें स्कूली छात्र छाताओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी उमेश सिंह ग्राम प्राधान बच्चा प्राजापति ,अंजू देवी ब्रह्मदेव वसंत लाल के अगुवाई में 6800 पौधे लगाये गए।श्री सुरेन्द्र ने देवरी प्रथमिक विद्यालय के छात्रो का आह्वान किया कि वे स्कूल में लगाये पौधे का सरक्षण करे और घर पर भी माँ पिता भाई बहन को पौधा लगाने से लाभ की जानकारी दे। रासपहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज मे भी गुरूवार को कालेज के स्टाफो द्वारा पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया सभी ने एक एक पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया ।सन्त कुमार यादव ने कहा कि मातृभूमि को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधो का होना नितान्त आवश्यक है जिस पर मनुष्य का जीवन निर्भर रहता है पेड़ हमारे पर्यावरण को निर्मल बनाते है।इस मौके पर अनीस खान, विनोद प्रजापति, सुदामा, पूनम, प्रिया, रिंकी मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal