भारत छोड़ो आंदोलन पर कालेज सभागार में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

दुद्धी।(भीमकुमार) भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में भारत छोड़ो आंदोलन के 77 वी वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण एवं वन के प्रति जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही श्रीमती आरजू सिंह ने पर्यावरण को केंद्र में रखकर वृक्षारोपण की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।महाविद्यालय के प्राध्यापक गण क्रमशः अपने अपने विचार रखें।डॉक्टर रामजीत यादव ने पर्यावरण से संबंधित अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया।इसी क्रम में श्री अजय कुमार ने अपना विचार रखते हुए जल संरक्षण पर विस्तृत चर्चा किया ।डॉ प्रभात कुमार पांडे ने आदर्शवाद यथार्थवाद प्रकृतिवाद पर बातचीत किया।डॉ राकेश कुमार कन्नौजिया ने बहुत ही व्यवहारिक बातें बच्चों से साझा किया।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जैसे विंध्यवासिनी, आशीष और पूजा ने भी पर्यावरण से संबंधित भाषण दिया।संगोष्ठी को समापन की ओर ले जाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।इस अवसर पर डॉ रामसेवक सिंह यादव श्री जगजीत सिंह श्री मिथिलेश कुमार गौतम श्री हरिओम वर्मा तथा कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।सम्बंधित जानकारी मीडिया प्रभारी डा विवेकानन्द ने दी ।

Translate »