
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के बिडर गांव में संचालित हो रहे पी.एच.के. में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इंफ्लाइट एयरवेज एजेंसी (बेड साइड असिस्टेंट नर्सिंग) के माध्यम से दो बैच के छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया। ड्रेस वितरण के दौरान डीपीएमयू से ए .के.एस. देवराज नारायण ने छात्रों से अपील किया है कि सभी लोग रोजगार पाने में सक्षम रहे और लगातार मेहनत करते रहे ताकि कोर्स कम्प्लीट होने के बाद सभी लोगों को रोजगार मिल सके। चिकित्सक सुनैना प्रजापति ने समस्त पढ़ने वाले छात्राओं को बताया कि बेड साइड असिस्टेंट नर्सिंग का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सबके जीवन समय मे काम आता है सभी लोग ध्यान से पढिये और पास होकर रोजगार पाने का अवसर लेकर रोजगार में लगें। इस अवसर पर संचालक मनीष कुमार,भीमकुमार, मिथिलेश कुमार,अनिता वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal