सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने कर्मियों को समय से इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। आयकर कार्यालय, वैढ़न के सहयोग से जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने की।
भारत सरकार का आयकर विभाग करदाताओं और अन्य हितधारकों को ई-रिटर्न फाइल करने एवं उन्हें आयकर-संबंधी अन्य दायित्वों के निर्वहन में सक्षम बनाने के लिए ‘करदाता ई-सहयोग अभियान’ चला रहा है। इसी अभियान में योगदान देते हुए जयंत क्षेत्र ने यह आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आयकर अधिकारी श्री देवराज एवं उनकी टीम ने ई-इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया को डेमो देकर विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह एवं जयंत क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक श्री बिशन कुमार सहित जयंत क्षेत्र के लगभग 40 कर्मियों ने ई-इनकम टैक्स रिटर्न भरने और आयकर से संबन्धित विभिन्न पहलू समझे।