
अराजकता फैलाने वालो की जगह जेल में होगी प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह
लीलासी/सोनभद्र
म्योरपुर थाना परिसर में बकरीद के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी का बैठक आहूत की गई बैठक में क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम बन्धुओ ने भाग लिया प्रभारी निरीक्षक ने किरवानी,म्योरपुर, काचन में बकरीद के मौके म्योरपुर, किरवानी, काचन में पढ़े जाने वाले नमाज की जानकारी ली सब की बातों को सुनने के बाद श्री सिंह ने कहा कि कोई भी नया कार्य नही होगा जहा नमाज अदा की जा रही है वही नमाज अदा की जाएगी उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर होगी क्षेत्र के लोगो से अपील किया की कोई भी आपको संदिग्ध ब्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे त्वरित कार्यवाही की जाएगी।मौके पर ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,राम देव तिवारी,सुजीत कुमार सिंह,सरफुद्दीन,साबिर हुसैन,आशिक अली,सुरेन्द्र चन्द्रवशी,समीम,दिनेस गुप्ता,पीटर,शशांक(राजा)अभिषेक,टीपू अंसारी,गोविन्द यादव,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal