चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे) श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर पर पैदल जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालु महल पुर गांव के समीप अचानक यात्रा के आगे आगे चल रही झांकी वाली टेलर नुमा ट्रक में उपर लगा झंडा 11000 के बिजली के तार के संपर्क में आने से वाहन में करंट प्रभावित हो गया जिससे लगभग दो दर्जन श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए सुचना मिलने ही श्रद्धालुओं के साथ साथ चल रही चोपन व जुगैल पुलिस आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लगभग एक दर्जन लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार विते वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर चोपन बैरियर स्थित सोमेश्वर घाट से सोननदी का जल लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे जल लेकर नाचते गाते हुए जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी स्थित अति प्राचीन बाबा सोमनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव जा रहे थे यात्रा के दौरान ट्रक पर झांकी सजाई गई थी साथ ही भक्ति गीत डीजे के माध्यम से बज रहा था जैसे ही यात्रा महल पुर गांव के समीप पहुंची ऊपर से 11000 वोल्टेज का तार अचानक से ट्रक में बंधे झंडे से संपर्क में आ गया जिससे कि वाहन में अचानक करंट प्रभावित हो गया जिसके चपेट में आकर वाहन पर सवार तथा साथ साथ चल रहे लगभग दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गए जिसमें अधिकतर किशोरावस्था की बच्चियां शामिल थी वहीं घटना की सूचना होते ही चोपन सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया जो जैसे था उसी हालत में घटनास्थल की तरफ भागा मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लगभग एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों के परिजन भारी संख्या में बदहवास इधर-उधर भागते हुए देखे गए वहीं महिलाओं का रोते बिलखते हुए बुरा हाल था मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल डाला गुरमा ओबरा की पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गईघायलों में आशा पुत्री रामचंदर उम्र 40 वर्ष संध्या उम्र 18 वर्ष पुत्री सुरेंद्र पांडे निकिता पुत्री जगदीश 16 वर्ष काजल केसरी पुत्री जितेंद्र 17 वर्ष मुन्नी देवी पत्नी सत्यनारायण 45 रोजी पुत्री नियाज सोनम पुत्री अज्ञात श्वेता पुत्री राम दुलारे राधिका पुत्री राजेश कनोजिया 14 वर्ष नेहा पुत्री नरेश 17 वर्ष संगीता पत्नी हवलदार 26 वर्ष निशा पुत्री मयंक 17 वर्ष रंजना पुत्री छबीला 16 वर्ष सरस्वती पुत्री कैलाश साहनी 15 वर्ष गीता देवी पत्नी महिंद्र 45 वर्ष महक पुत्र उमेश 25 वर्ष महेंद्र कुमार केसरी भाजपा नेता पुत्र बाबूलाल केसरी 40 वर्ष रूपाली पुत्री राजेंद्र 15 वर्ष अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल 25 वर्ष दिव्यांश प्रमोद 12 वर्ष रीना पुत्री राम दुलारे 15 वर्ष पूजा पुत्री रमेश 16 वर्ष राजकुमारी पुत्री सोमेश्वर निवासी बभनी 14 वर्ष मोहित गुप्ता पुत्र हरि नारायण 23 वर्ष आदि लोग करंट के प्रभाव में आकर बुरी तरह से झुलस गए जिसमें रोजी राधिका नेहा संगीता निशा रंजना रीना सुधा श्वेता और सोनम को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां से श्वेता सोनम रोजी तथा रीना की हालत में सुधार ना होते देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया इलाज के दौरान ही बुरी तरह से झुलसी रानी पुत्री शिवकुमार चेरो निवासी सिंदुरिया तथा खुशबू गुप्ता पुत्री रमेश गुप्ता निवासी बैरियर चोपन की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई चोपन से जल भरकर गोठानी शिव मंदिर पर जा रहे श्रद्धालु जैसे ही महलपुर गांव के पास पहुंचे अचानक वाहन में लगा झंडा ऊपर से गुजर रहे 11000 बोर्ड के तार से स्पर्श कर गया वाहन पर भगवान शिव माता पार्वती के साथ अनेक देवी देवताओं की झांकियां भी सवार थी लेकिन वाहन पर सवार लोगों को करंट का तनिक भी असर नहीं हुआ लेकिन ट्रक के नजदीक चल रहे कतारबद्ध श्रद्धालुओं पर मानो वज्रपात हो गया करंट का स्पर्श होते ही लगभग दो दर्जन लोग वहीं जमीन पर गिर कर तड़पने लगे अनेक बेहोश हो गए अचानक हुए इस हादसे में साथ चल रहे लोग भी हक्के बक्के रह गए किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो गया चारों तरफ चीख-पुकार मच गई जैसे ही इस बात की जानकारी हुई की करंट के चपेट में आने की वजह से लोग झुलस गए हैं तो हड़कंप मच गया वहीं यात्रा के सुरक्षा हेतु साथ में चल रहे चोपन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व जुगैल थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह तत्काल अपने हमराहीओं के साथ व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के लिए भिजवाना शुरू कर दिया इसी दौरान जूगैल इलाके से विद्यालय का निरीक्षण करने गए खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व एबीआरसी विद्यासागर बीएन सिंह तथा अन्य शिक्षकों के साथ वापसी कर रहे थे जैसे ही मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार देख कर अपने-अपने वाहनों से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने व देखरेख में जुट गए स्थानीय लोगों में समाजसेवी विद्या शंकर पांडे ,प्रदीप अग्रवाल,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल पांडे संतोष कुमार ,अमित अग्रवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, आदि लोग घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने तथा उनके देखरेख में विशेष रूप से लगे रहे।