बड़े भाव से पूजे गए देवाधिदेव महादेव।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- धनुपुर विकास खंड के कुंदौरा गांव

स्थित सिध्दपीठ कुंडेश्वर महदेव को आज सोमवार को नागपंचमी के दिन श्रद्धालुओं ने दूध ,लावा, बेलपत्र, भाँगऔर भोलेनाथ के मन पसंद वस्तुओं को चढ़ाकर देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के पूरे लगन और मन से जप किया । मेला परिसर में जगह जगह श्रद्धालुओं ने शिवपुराण, शिव महिमा, शिव चालिसा, और ओ नमः शिवाय का जप किया भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सरायममरेज पुलिस महिला वपुरूष पुलिस कास्टेबल के साथ मेले के कोने कोने चप्पे चप्पे पर नजर टिकाये हुए थे ।आज नागपंचमी के दिन लगभग 50हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का दर्शन कर मन वांक्षित फल की कामना किया।

Translate »