शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्षों की भाति श्रावण मास के नागपंचमी के दिन बाजार में सुदेश्वरी माता मंदिर के पास तालाब से जलभरकर सैकड़ों बाल कावरियो ने पुरे बाजार का भ्रमण कर गौरीशंकर मंदिर में भगवान भोले शंकर और माता पार्वती को जलाभिषेक किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे नाचते गाते हुए आठ

किलोमीटर की पद यात्रा में ‘बोल बम का नारा हैं बाबा एक सहारा है’ हर हर महादेव से पुरी यात्रा भक्तिमय से वातावरण गुजायमान हो गया। मंदिर में जलाभिषेक के उपरांत कमेटी के सदस्यों के द्वारा बालकावरियो को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस पुरे कार्यक्रम की रुपरेखा कमेटी के सदस्य आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह, शम्भु सोनी, आकाशबली, रोहित चन्द्रवंशी, शुभम सोनी,दीपक जायसवाल, बंटी मोदनवाल, मनोज केशरी, आलोक रंजन, भानु केशरी, संतोष बर्मा, प्रभात केशरी, सुशील पटेल,चिंकी शर्मा,मनोज पटेल सहित अन्य के द्वारा सफल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal