●खड़ंजा सड़क की ईंटे निकाल,हो रहा था नाली निर्माण
●प्रधान के मनमानी से सैकड़ो ग्रामीण उतरे सड़क पर
नवीन चन्द
कोन। विकास खंड चोपन के रामगढ़ मेन रोड से जच्चा बच्चा केंद्र तक खड़ंजा बिछाकर सड़क बनायी गयी है जिसे रामगढ़ ग्राम प्रधान द्वारा सड़क की ईंट को उखाड़ कर ही उसी ईंट से बिल्कुल सड़क के समीप ही नाली निर्माण में लगाया जा रहा था।जिसे देख सैकड़ो ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया साथ ही प्रधान के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किये।ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी प्रधान द्वारा पीसीसी रोड का कार्य स्थानीय पहाड़ियों से घटिया सोलिंग गिट्टी मंगाकर मानक के विपरीत मटेरियल से सड़क को बनवाया जा रहा है।जिसे भी रोकते हुए ग्रामीणों ने मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराने की बात कही। प्रधान व ग्रामीणों में विवाद को बढ़ते देखकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनय कुमार कनौजिया ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुचे क्राइम इस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा व कांस्टेबल इंद्रेश यादव मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मौके की मुआयना करते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया साथ ही प्रधान को फटकार भी लगायी इस बीच ग्रामीण प्रधान के किये गए कार्यो की जांच कराने की बात पर अड़े रहे इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार कनौजिया, अक्षैबर सिंह, जोगिंदर सिंह, राम अवतार कनौजिया, ग्राम प्रधान कमला प्रसाद ,अखिलेश भारती, कृष्णानंद शर्मा, युगल किशोर यादव और सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रहे।