यूपी के सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी गई

फाइल फोटो

लखनऊ।यूपी के सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी गई।

तीन सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने की जांच

सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को दिए निर्देश-

मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी की सिफारिशों पर जल्द अमल किए जाने के निर्देश दिए-

एक हजार पेज की रिपोर्ट में ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की सिफारिश की गई है-

इसमें राजस्व, सहकारिता और पुलिस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की बात सामने आई है-

सोनभद्र की 13 सहकारी समितियों पर भी कार्रवाई की सिफारिश हुई है-

सोनभद्र : नरसंहार मामले में बड़ा खुलासा

राजस्व की जांच में हर स्तर पर गड़बड़ी

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने सौंपी रिपोर्ट

सीएम को सौंपी रिपोर्ट में कई खुलासे हुए

कमेटी को हर स्तर पर गड़बड़ियों मिली है

कमेटी ने एसआईटी जांच की सिफारिश की

पट्टे से लेकर रजिस्ट्री तब में गड़बड़ी मिली

15 से अधिक अफसरों की भूमिका संदिग्ध

वन पुलिस राजस्व के अफसरों ने गड़बड़ी की

राजनीतिक रसूखदारों की भूमिका पाई गई

अफसरों पर कार्रवाई की संस्तुति भी की गई

रिपोर्ट गृह विभाग में परीक्षण के लिए भेजी

सीएम कार्यालय से जल्द बहुत बड़ा एक्शन होगा

Translate »