दुद्धी।(भीमकुमार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में डूडा द्वारा बनाये गए आठ सीटर शौचालय का सदर एसडीएम प्रकाश चंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। और बताया कि यह शौचालय डूडा द्वारा बनाया गया है। जिसमे कुल 8 सीट का शौचालय है। जिसकी लागत 12 लाख है और अभी इसका 8 लाख का भुगतान हुआ है।
4 लाख बाकी है। अभी कुछ काम डूडा द्वारा बचा हुआ है जो जल्द ही कम्प्लीट कर शौचालय को चालू कराया जाएगा। जिससे स्थानीय अस्पताल के मरीजों को राहत मिलेगी। उसी दौरान डूडा के ठेकेदारों पर सख्ती दिखाते हुए निर्देशित किया कि बाकी अन्य कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही किया जा सकता है। वहीँ पत्रकारों से बात चीत के दौरान बताया गया कि पिछले 4 वर्ष पहले रामनगर दुद्धी में बने हुए डूडा द्वारा आवास अभी तक कम्प्लीट नही हुआ है? जिसकी जांच करने की बात बतात्ते हुए ठेकेदारों से सम्बंधित आवास की सूची के साथ रिपोर्ट मांगा कर कार्यवाही की बात कही है।