
सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर ये मामला सामने आया तो पुलिस महकमा हरकत में आया।
जौनपुर।यूपी के जौनपुर में गुरूवार को मानवता शर्मसार हो गई । एक मंदबुद्धि युवक को कुछ लोगों ने बीच रोड पर डंडे से जम कर पीटा। युवक चिल्लाता रहा लेकिन लोगों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया। इस पूरे घटना क्रम को किसी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर वायरल कर दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर ये मामला सामने आया तो पुलिस महकमा हरकत में आया।
जौनपुर से जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग एक युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। तस्वीरें देख कर आप को ऐसा लग सकता है कि जरुर इस युवक ने कोई बहुत बड़ा गुनाह किया है तभी इसकी बीच सड़क पिटाई हो रही है, लेकिन इस युवक को तो सही गलत का ज्ञान ही नहीं, ये युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उम्र के हिसाब से ये युवक लगभग 35 साल का है। इसका नाम जगदीश है। मंदबुद्धि इस शख्स को गांव के लोग खाने-पीने का कुछ न कुछ दे देते हैं। जगदीश आज सुबह रामनगर गांव के एक मिठाई की दुकान पर गया और कुर्सी पर बैठ गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में कुछ ने टिप्पणी कर दी। फिर क्या इनमें से एक शख्स ने जगदीश की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जबकि कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो पिटाई का कारण नहीं पता, लेकिन उसे दौड़ाकर पीटा गया। पहले वह मिठाई की दुकान पर था। जहां से लोग पीटते रहे और वह एक दुकान से दूसरे दुकान होते हुए भागता रहा, लेकिन हमलावर बेरहम होकर उसकी पिटाई करते रहे। हमलावरों के जाने के बाद कुछ लोगों ने इस पागल युवक का इलाज कराया। हालांकि कानूनी पचड़े की डर से उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। क्योंकि न तो पुलिस को कोई तहरीर मिली होगी और ना ही पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी उन्हें दी होगी, लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो गया है। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले को लेकर क्या कदम उठाती है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal