अब्दुला आजम की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध किया प्रदर्शन राज्यपाल को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधकारी को सौंपा
भदोही।. सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकताओं ने जिला मुख्यालय ओर धरना देकर प्रदर्शन किया और राज्य की योगी सरकार की आलोचना करते हुए कई आरोप लगाए। इसके साथ ही जिले के कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी विचारधारा समाज में कमजोर तबके के हक और हिस्सेदारी को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाल बनाने की नीतियों में भरोसा करती है। समाजवाद का उद्देश्य ही समता और सम्पन्नता है।
लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्यसरकार के सत्ताधारी दल की नीतियां नफरत फैलाने वाली है। जिसका परिणाम गम्भीर असंतोष के रूप में उजागर हो रहा है। ऐसे में मौजूदा प्रदेश सरकार ये जान ले कि जनता की उपेक्षा और विपक्षी दलों के नेताओं का फर्जी मुकदमा व उत्पीड़न बंद होना चाहिए । जैसे जगरनाथपुर में सपा नेता के ऊपर फर्जी मुकदमा हुआ है।इन सबका का जवाब समाजवादी सड़क से सदन तक मजबूती से देंगे।दुर्भावना से ग्रस्त होकर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। इसके साथ ही सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया गया कि भदोही में बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशो के वाहन की चपेट में आने से हुई खालिक के मौत के मामले में परिवार को 25 लाख मुआवजा दिया जाय। इसके साथ ही कुल छह सूत्रीय मांग पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।