रेणुकूट इकाई के सदस्यहिण्डाल्को में सेवानिवृत्त श्रमिकों का किया गया अभिनन्दन
वरिष्ठ अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त श्रमिकगण
रेणुकूट, दिनांक 2 अगस्त – हिण्डाल्को श्रमिक विकास केन्द्र में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में हिण्डाल्को में दीर्घकाल तक सेवारत रहने के पश्चात दिनांक 31 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त हुये 30 श्रमिक भाईयों का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, टाईम एवं पेरोल के सहायक महाप्रबंधक, अशोक शर्मा ने माल्यापर्ण करने के पचात् स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुये श्रमिक भाइयों को भविष्य की शुभकामनायें देते हुये श्री शर्मा ने कहा कि आप अपने आपको किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे साथ ही सेवानिवृत्ति के पचात् मिलने वाले धन का उचित प्रकार से निवेश करें जिससे भविष्य में आपको किसी के आगे हाथ न फैलाना पडें और आपका जीवन आराम से बीत सके। कार्यक्रम के दौरान अजय जायसवाल ने सेवानिवृत्त श्रमिकों को सेवानिवृत्ति के पश्चात होने वाले क्लियरेंस आदि से सम्बन्धित जानकारियों को देते हुए सम्बन्धित दस्तावेजों को भरवाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी अमरपाल सिंह, राजेश सिंह इन्दोलिया, एस.के. ब्रह्मचारी, अनूप चंद्रा एवं संजय सिंह आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि कुंवर बहादुर सिंह, मु. सुफि़यान सिद्दिकी, उमाशंकर तिवारी, मंगला प्रसाद द्विवेदी, लक्ष्मिकांत द्विवेदी व जितेन्द्र सिंह आदि ने भी सेवानिवृत्त सहकर्मीयों को अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन आर.पी. सिंह ने किया एवं सुश्री नेहा आर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया।