प्रयागराज-लव कुश शर्मा
उतरांव- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में छः माह पूर्व अपनी मामी के सहयोग से एक भांजे ने एक छात्रा को अपना शिकार बना कर उसके साथ जबरन दुराचार किया। किशोरी की तीन दिन पूर्व तबियत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी को छह माह का गर्भवती बताया । सरायइनायत थाना क्षेत्र के बानी गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र संतलाल उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मामी किरण देवी और सुषमा देवी के साथ रहता था । आरोप है कि चंदशेखर ने अपने मामियों की मदत से किशोरी को अपने मामा के घर मे बुलाकर जबरन दुराचार किया और तीन माह पूर्व सऊदी चला गया । इधर तीन दिन पूर्व किशोरी की तबियत खराब होने पर परिजन उतरांव थाना क्षेत्र के नागनाथ पुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी को छ माह का गर्भवती बताया। उसके बाद परिजनों ने किशोरी से जब सच पूछा तो किशोरी ने उसके साथ छः माह पूर्व हुई पूरी घटना को बताया । जिसे सुनकर परिजनो ने मंगलवार के दिन उतरांव पुलिश को सरायइनायत थाना क्षेत्र के बानी गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र संतलाल व उसकी दो मामी सुषमा और किरण के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। उतरांव पुलिस ने सरायइनायत पुलिस को सूचना देते हुए चन्द्रशेखर और उसकी मामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal