
शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों की अधिवर्षिता के मौके पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन प्रासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया । विदित रहे जुलाई माह के अंतिम कार्य दिवस पर स्टेशन के श्री सत्यनाराण प्रचा. एवं अनु हिरालाल प्रचालन एवं अनुरक्षण , रामप्रसाद अहिरवार,;आई.टी.बाकेलाल विश्वकर्मा,;प्रचा.एवं अनुरक्षण , श्रीमती अन्नमा जै संजीवनी चिकित्सालय पॉच कर्मचारी अधिवर्षिता लाभ प्राप्त कर रहे । कार्यक्रम में बतौर स्टेन प्रमुख महाप्रबध्ंक प्रचालन एवं अनुरक्षण वी एम.राजन ने सेवा निवृत्ति लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों की समर्पित सेवाओं पर विस्तार से उल्लेख करते हुए कि किसी उद्योग की सबसे बड़ी पूंजी उद्योग में कार्यरत निष्ठावान कर्मचारी होते हैं , सेवा निवृत्ति एक व्यवस्था है, जो कर्मचारी की एक निचित उम्र प्राप्त करने के उपरान्त कर्मचारी उसका लाभ प्राप्त करता है । इन्ही शब्दों के राजन ने कर्मचारियों से अपने आप को व्यस्त रखते हुए अपने स्वास्थ के प्रति पूर्ण सर्तक रहने के परार्मश के साथ लम्बी सेवा के प्रति साधुवाद व्यक्त किया । इस मौके पर अधिवर्षिता लाभ प्राप्त करे उत्साही कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को रखते हुए एनटीपीसी विशेष रूप से सिंगरौली में काम करने को एक सुखद अवसर बताया तथा अपने अनुभवों से कार्यक्रम को उत्साह पूर्ण बनाया । इस मौके पर सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के अलावाअधिकारी सहित कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने विचार अभिव्यक्ति के क्रम में सेवा निवृत्त हो रहे साथियों के अच्छे स्वास्थ्य , उत्साह पूर्ण जीवन चर्या के प्रति अपनी शुभकामनायें वयक्त की ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal