
खेल डेस्क।सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने के फैसले पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा किटेस्ट, वनडे और टी-20 मेंअलग-अलग कप्तान होने चाहिए। गावस्कर ने कहा कि कोहली को फिर से कप्तान बनाए जाने से पहले आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कोहली का बचाव किया है। उन्होंने गावस्कर के बयान से असहमति जताई।3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली को सभी फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी गई है। यहां टीम इंडिया 3 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे खेलेगी।
मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘मैं बहुत सम्मान के साथ चयनकर्ताओं और विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की गावस्कर सर की राय से असहमति जताताहूं। भारतीय टीम ने विश्व कप में बुरा प्रदर्शन नहीं किया। टीम ने सात मैच जीते और दो हारे। आखिरी मैच में काफी करीबी हार मिली।चयनकर्ता के रूप में पद से ज्यादा जरूरी गुण ईमानदारी है।’
गावस्कर ने कार्तिक को बाहर किए जाने पर भी सवाल उठाए
वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली को कप्तानी सौंपे जाने और दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर किए जाने पर गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था-चयन समिति में बैठे लोग कठपुतली हैं। कोहली को रिव्यू मीटिंग में टीम को लेकर अपने विचार रखने के लिए बुलाया गया। लेकिन, रिव्यू मीटिंग नहीं हुई। दिनेश कार्तिक का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं किया गया। ऐसे में संदेश यह गया कि कार्तिक को खराब प्रदर्शन के कारण नहीं चुना गया। जबकि, वर्ल्ड कप तक कप्तान ने उन पर भरोसा जताया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal