दुद्धी।(भीमकुमार) स्थानीय कस्बे के वार्ड 9 निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद वाह वाह का मंगलवार की दोपहर निधन हो गया। वे मुंह के कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। बीएचयू से उनका इलाज चल रहा था। बाद में उनके सुपुत्र सुभाष सर व अविनाश जी ने वाराणसी स्थित टाटा मेमोरियल जैसे प्राइवेट अस्पताल में भी उनका इलाज़ कराया। शुरू से कांग्रेस पार्टी से जुड़े श्री वाहवाह जी पिछली नगर पंचायत के कार्यकाल में अपने वार्ड के सभासद भी रह चुके हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष की दुकान सहित आसपास के दुकानदारों ने भी शोक में अपनी दुकानें बंद कर दी। पूर्व में रहे पत्रकार व वर्तमान में पेशे से अध्यापक अविनाश गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार कनहर घाट पर किया जाएगा। उधर स्थानीय पत्रकारों ने एक बैठक कर राजेन्द्र वाहवाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन व्रत भी रखा। शोक सभा मे प्रेस क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि, उपेंद्र तिवारी, देवेश मोहन, मु. शमीम अंसारी, विमल यादव, जितेंद्र अग्रहरि, भीम जायसवाल, शुशील गुप्ता, रमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।