सोनभद्र।जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान की पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको के माध्यम से उद्योग, व्यवसाय तथा सेवा क्षेत्र में इच्छुक अनूसूचित जाति के लाभार्थी द्वारा ऋण प्राप्त करने, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्तर्गत व्यावसायिक स्थल पर दुकान निर्माण हेतु लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 28 अगस्त, 2019 सायंकल 05 बजे तक आमत्रित किये जायेगे। लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजनान्तर्गत धोबी समाज हेतु परियोजना लागत रूपये 2 लाख 16 हजार जिसमें रूपये 2 लाख 06 हजार का ब्याजमुक्त ऋण दिया जायेगा। जिसे 60 मासिक किस्तों में वसूला जायेगा तथा शेष रूपये 10 हजार का अनुदान दिया जायेगा। इसी योजनान्तर्गत रूपये 1 लाख परियोजना लागत के अनुसार रूपये 90 हजार का व्याज मुक्त ऋण की वसूली 60