
दुद्धी।(भीमकुमार) कनहर पूल के बीचोबीच बने स्पीड ब्रेकर को मंगलवार को हटाने का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर ने शुरू कर दिया। गत 11 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद कनहर सेतु पर बने गति अवरोधक के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में गिरने के 19 दिन बाद नेशनल हाइवे के अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद 30 जुलाई को खुली। बता दें कि दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर कस्बे से 3 किमी दूर कनहर नदी के पुल के बीचोबीच स्थित गति अवरोधक पर झारखंड से दुद्धी आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पूल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई थी। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों में हिराचक गांव के नागेन्द्र, सोनू, राजन, मनदीप कल्लू ने मौके की स्थिति को देखते हुए नदी में ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए छलांग लगा दिये। तैराकों ने मिलकर चालक कल्लू निवासी बदायूं को बहते हुए नदी के बीच धाराओं से निकाल उसकी जान बचाई। घटनास्थल पर पहुंचे दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह व विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मौके पर से ही टूटे हुए रेलिंग व दुर्घटना के बारे में नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियंता व जिला प्रशासन को सूचना देकर स्पीड ब्रेकर को हटवाने का सुझाव दिया था। हालांकि इस दुर्घटना के बाद लगातार राजनैतिक दलों, स्वयं सेवी संगठनों, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से आये दिन हादसे का सबब बनने वाले इस स्पीड ब्रेकर को हटाने की मांग की जाती रही है। बहरहाल देर आये दुरुस्त आये की तर्ज़ पर मंगलवार से लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। विभाग के इस कार्य से क्षेत्रीयजनों ने राहत की सांस ली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal