(अरुण पांडेय विवेकानंद)

प्रधानाचार्या के द्वारा लगवाए गए सैकड़ों पौधे।
बभनी। थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में वृक्षारोपण किया गया ।वृक्षारोपण के दौरान सागौन शीशम नीम व फलदार पौधे भी लगाए गए जिनमें आम अमरूद नींबू समेत अन्य पौधे रहे ।राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सविता जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित हर बच्चे को एक पौधा देख-रेख के लिए दिया गया है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि जिस छात्र छात्रा का पौधा जितना प्रगति करेगा उसे उसकी गुणवत्तानुसार पुरस्कृत भी किया जाएगा।इस दौरान राज नारायण दुबे राज किशोर पांडेय मुन्नीलाल गुप्ता राजेश शर्मा समेत अन्य शिक्षकगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal