बीजपुर(सोनभद्र): एनटीपीसी रिहंद परियोजना में संविदा श्रमिकों के संगठन बहुजन संविदा श्रमिक संगठन ने कार्यकारी निदेशक को पत्र देकर श्रमिक हित में मजदूरों की मांग को पूरा किए जाने की मांग किया है lसंगठन ने एनटीपीसी प्रबंधन को चेताया है कि अगर मजदूरों की मांग पूरी नहीं हुई तो घेराव ,आंदोलन ,भूख हड़ताल आदि का सहारा लिया जाएगा ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी l बहुजन संविदा श्रमिक संगठन के महामंत्री ने कार्यकारी निर्देशक को दिए पत्र में अवगत कराया है कि रिहंद के संविदा श्रमिकों को नियमित रूप से कार्य नहीं दिया जा रहा है ,जो कार्य विस्थापित संविदा श्रमिकों से कराया जाना चाहिए उन कार्यों को परियोजना में ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा अपने रिश्तेदारों और घर में काम करने वाले नौकरो को रखवा कर काम करवाया जा रहा है l संगठन का आरोप है कि संविदा श्रमिकों को धीरे धीरे कार्य से हटाकर बेरोजगार किया जा रहा है ,विस्थापित संविदा कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैl 60 वर्ष पूर्ण कर चुके संविदा श्रमिकों को उनको मिलने वाले लाभों से वंचित कर सीधे कार्य से हटा दिया जा रहा है जबकि एनटीपीसी से रिटायर कर्मचारियों को 65 के बाद भी इसी परियोजनाके कार्य दिया गया गया हैं ऐसी दोगली नीति क्यो?lसंगठन के अनुसार परियोजना में स्वीपर के पदों पर एक ही परिवार के लोगों से कार्य कराया जा रहा है जबकि अन्य विस्थापित परिवार काम के लिए दरबदर भटक रहे है l टाउनशिप एरिया में हॉर्टिकल्चर में काम करने वाले कई संविदा श्रमिकों को जून 2018 से बोनस और अन्य मिलने वाले लाभों से संविदा कारों द्वारा वंचित करके रखा गया है l परियोजना के इ इ एम जी विभाग में काम करने वाले विस्थापित मजदूर प्रेमचंद को बिना किसी आधार के ही कारण बताएं बगैर कार्य से हटा दिए जाने से संविदा श्रमिकों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है l बहुजन संविदा श्रमिक संगठन ने कार्यकारी निदेशक का ध्यान आकृष्ट करा कर विस्थापित श्रमिकों के साथ न्याय किए जाने की मांग किया है ,अन्यथा की स्थिति में मजदूरों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है l