
मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय नेमना का
बीजपुर , सोनभद्र ,म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के नेमना उच्च प्रथमिक स्कूल के बच्चों में जाड़े के समय बाँटे जाने वाला विगत वर्ष का स्वेटर इस समय बरसात में घर घर जा कर बांटते पकड़े जाने से विवादित महिला टीचर और बिभाग के एक ब्लाक स्तरीय अधिकारी की खूब किरकिरी हो रही है। खबर पर गौर करें तो उच्च प्राथमिक स्कूल नेमना में बिगत वर्ष जाड़े के समय मे लगभग एक सौ से अधिक बच्चों को स्वेटर सरकार की ओर से वितरण करना था लेकिन इस बीच कुछ बच्चों में ही स्वेटर का वितरण कर लगभग 70 बच्चों के स्वेटर के धनराशि का गोल माल कर बन्दर बाँट कर लिया गया था। जिसमे अभिभावकों और ग्राम प्रधान सीताराम के शिकायत पर मामले में कई लोगो की गर्दन नपते देख अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल की एक विवादित महिला टीचर ने सोमवार की सुबह से ही स्वेटर से बंचित बच्चों के घर घर जा कर एक एक स्वेटर देकर बच्चों और अभिभावकों से हस्ताक्षर भी बनवाये। इस दौरान जब गांव के लोगो को पता चला कि जाड़े में बंटने वाला स्वेटर बरसात में बांटे जा रहे हैं तो उक्त तथाकथित महिला टीचर की खूब किरकिरी हुई । इस दौरान लोगो ने गाँव मे घूम घूम कर स्वेटर बांटने का फोटो खींच कर वीडियो भी बनाया । इसबाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने कहा कि अगर इस समय बरसात में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है तो जाँच करा कर सम्बन्धितों के खिलाफ करवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal