मधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा)भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशेष सदस्यता अभियान में हिंदुआरी मंडल के ग्रामसभा मधुपुर एवं सुकृत मैं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 225 नए लोगों को सदस्यता दिलाई गई ।
इस अभियान में सुदामा सिंह मौर्य मंडल सदस्य प्रमुख अरविंद श्रीवास्तव,मण्डल महामंत्री रविंद्र बहादुर सिंह , सेक्टर संयोजक डॉ शिवदास , सूरज केसरी,धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग शामिल रहे । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास वाली विचार धारा को लेकर चल रही है जाती वाद, परिवारवाद, अमीर, गरीब जैसी कुरीतियों के खात्मे के लिए सर्व समाज के हित के लिए हम सभी को भाजपा का साथ देने की जरूरत है।भाजपा सरकार द्वारा किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है, गरीब को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला, मजदूर भाइयों को पेंशन योजना से जोड़ा गया । भारतीय जनता पार्टी कृत संकल्पित है समाज के आखिरी ब्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा को जोड़ने के लिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal