
खेल डेस्क।सीओए को प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर फिलाल कोई चर्चा नहीं होगी। बता दें कि विश्व कप में मजबूत दावेदारी के बाद भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को बाहर का रास्ता कर दिया।
दरअसल इसके पीछे की असली वजह ये है कि क्रिकेट बोर्ड के पास इतना समय नहीं है क्योकि भारतीय टीम को अब से कम समय में वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाना है। हालांकि इस दौरे के लिए कई खिलाड़ियो को चुन लिया गया है और अब यह देखना होगा कि विश्व कप गवा चुकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वापसी कर पाएगी।
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए के सदस्य राय, डायना इडुल्जी और रवि थोडगे बैठक के बाद न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा से मिलने के लिये रवाना हो गये जिन्हें देश में क्रिकेट प्रशासन संबंधित मामलों के निपटारे के लिये मध्यस्थ नियुक्त किया गया था।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीओए को राज्य संघ चुनावों को सही समय पर कराना सुनिश्चित करने में मदद करने के अलावा न्यायमित्र हितों के टकराव से संबंधित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सूचित करेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal