
मुरादाबाद।जनपद मुरादाबाद थाना कटघर पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त गिरफतार कर लूट के 10 हजार रूपया नकद व आधार कार्ड 02 दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद दिनांक 26.07.2019 की रात्रि को थाना कटघर पुलिस टीम द्वारा हाईवे से करीब दाहिनी तरफ 02 संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाशा को रोकने का प्रयास कियागया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में 01 शातिर अभियुक्त बन्टी को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरार बदमाश रचित कुमार को आज दिनाक 27.07.2019 की प्रातः सूर्याश स्कूल के गेट के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के10 हजार रू0 नकद, आधार कार्ड, 02 दो पहिया वाहन, मोबाइल फोन, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के लगभग 05-05 अभियोग पंजीकृत हैं।पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त बन्टी निवासी मौ0संजय नगर थाना बरादरी जनपद बरेली हाल निवासी मौ0बलदेवपुरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद,रचित कुमार निवासी सी ब्लाक गोविन्द नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal