
दुद्धी।(भीमकुमार) दुद्धी क्षेत्र के लोगों में इन दिनों न्यायालय विभाग में लगातार चयन होना जारी है। पिछले सप्ताह में पीसीएस जे में दो लोगों का चयन हुआ था। और आज अभी दोपहर में नीरज उपाध्याय एडवोकेट का चयन उच्च न्यायायिक सेवा उत्तर प्रदेश में हुआ है। जिसे लोगों में खुशी का माहौल बन गया है। दिनेश अग्रहरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज उपाध्याय का चयन उच्च न्यायायिक उत्तर प्रदेश सेवा में होने से अधिवक्ता समूह में खुशी का माहौल है और लड्डू मिठाई खिलाकर बधाइयां देने में सभी लोग जुटे हुए हैं। वहीँ नीरज उपाध्याय एडवोकेट ने बताया कि जनवरी 2019 में इसकी भर्ती प्रक्रिया का कार्य किया गया था और इसकी प्री परीक्षा भी दी गई थी औऱ मेंस परीक्षा के बाद अभी 13 जुलाई को इंटरव्यू दिया था जिसका परिणाम आज दोपहर में आ गया। सभी लोगों का आशीर्वाद रहा जिसे आज सुखद अनुभव मिला। आपको बता दें कि नीरज उपाध्याय एडवोकेट के बड़े भाई भी उच्च न्यायायिक सेवा में छत्तीसगढ़ में चयन कुछ वर्ष पहले किये है और आज नीरज भी अपने बड़े भाई की तरह कामयाबी हाशिल किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal