रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) कार्यपालक संघ रिहंद (नेफी) और इंटक यूनियन एसोसिएशन के तत्वावधान में सरकार के तानाशाह रवैया एनटीपीसी के निजीकरण के विरोध में बुधवार को काला फीता बांधकर विरोध किया गया और सायंकाल प्रगति स्तम्भ चौक (आई टी)के पास मीटिंग कर इसका पुरजोर विरोध किया। कार्यपालक संघ के अध्यक्ष जे पी पाण्डेय ने कहा कि जो एनटीपीसी कम्पनी फायदे में चल रही हो उसका निजीकरण करना एकदम गलत हैं। इंटक यूनियन के महामंत्री राम कुमार मिश्रा ने बताया कि हमने केंद्रीय प्रबन्धन को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया हैं कि जिस कम्पनी को हमने अपने खून पसीने से सींचा हैं और आज इस ऊँचाई तक पहुँचाया हैं हम उस एनटीपीसी का निजीकरण नहीं होने देंगे चाहे उसके लिए हमे कुछ भी करना पड़े। विरोध में मुख्य रूप से कार्यपालक संघ के महामंत्री मुकेश कुमार, विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष आर डी दुबे, रवि शंकर यादव, अशोक कुमार के साथ साथ कार्यपालक संघ रिहंद ,इंटक यूनियन एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल रहे।