
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
मंडवा- सरायममरेज थाना क्षेत्र में के बरेंद्र गांव में मंगलवार को हुई खड़ंजा बिछाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और इट पत्थर से मारपीट हुई थी जिसमे एक पक्ष के राजेश कुमार की मृत्यु हो गयी थी। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद राजेश कुमार का शव गांव में पहुचते ही कोहराम मच गया। पत्नी मिना देवी , मा कमल देवी और बच्चों का शव से लिपटकर रो रो कर बुरा हाल हो रहा था,।परिवार का रुदन कुंदन देख ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी । फिर कुछ ग्रामीण और घर के सदस्यों ने विवादित भूमि जँहा खड़ंजा बिछाना था वही राजेश के शव को दफन करने की जिद पर अड़ गए । क्षेत्राधिकारी हंडिया जाहिर अब्सार ने लोगो को बहुत समझाया और आश्वासन दिया कि हर प्रकार की मदत और कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी के समझाने के बाद घर वाले माने और सैदाबाद के तेलियातारा गंगा घाट पर राजेश का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने बड़ी संख्या में पुलिश बल के साथ पी ए सी बल को तैनात कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal