
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तो की भीड़ लगी रही। जरहा न्याय पंचायत के अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहा,शिव मंदिर सिरसोती, एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर,हनुमान मंदिर और दुदहिया मंदिर पर सुबह से ही जल चढ़ाने वालो का तांता लगा रहा व्रती लोग दूध,बेलपत्र, फूल,माला और धतूरा लेकर शिव को मनाने में लगे दिखे। काँवरिया लोग सिन्दूर टीका से जल उठाकर पैदल ही बोल बम बोल बम का जयकारा लगाते और डी जे की धुन पर नाचते हुए अजीरेश्वर धाम पहुंचे जहां शिवलिंग का जलाभिषेक किया। कांवरियो के लिए अजीरेश्वर धाम मंदिर पर भब्य भंडारे का आयोजन था जहाँ सभी काँवरिया भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीजपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मय फोर्स और मंदिर समिति के पदाधिकारी पूरे समय लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal