सोनभद्र अनपरा। न्याय पंचायत-कोटा व कुलडोमरी के उच्च प्राथमिक विद्यालयो में कार्यरत अनुदेशकों ने मानदेय को लेकर आज न्यायपंचायत संसाधन केन्द्र कुलडोमरी पर विरोध प्रदर्शन किया।उनकी मांग थी कि जब सरकार द्वारा मार्च 2017 में उनका मानदेय बढ़ाकर 17000 कर दिया था तो आजतक उनको वो मानदेय न देकर 8470 रुपये मानदेय के रूप में दिया जा रहा था।पुनः सरकार द्वारा उनका मानदेय घटाकर 7000 कर दिया गया और 1470 रूपये प्रतिमाह की रिकवरी का भी आदेश दे दिया गया है।इस प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 03 जुलाई 2019 को अनुदेशकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सरकार को 02 वर्षों का मानदेय ब्याज सहित देने का आदेश किया है।किन्तु सरकारी अधिकारियों के उदासीनता के कारण हाल जस का तस है।अनुदेशकों ने मांग की है कि यदि जल्द से जल्द उनका मानदेय माननीय न्यायलय के आदेशानुसार नहीं दिया गया तो प्रदेश स्तर पर काम बंद आंदोलन होगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर सुशील यादव,सुनील कुमार जायसवाल,संजय मौर्या,प्रमोद सिंह,अरविन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे।