
भोपाल।साध्वी प्रज्ञा के शौचालय वाले बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा इस तरह के बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को चुनौती दे रही हैं। साध्वी का ये बयान सफाई अभियान के खिलाफ माना जा रहा है. भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि वो नाली साफ़ करने और शौचालय साफ़ करने के लिए सांसद नहीं बनी हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”वो बता रही हैं कि वो अपर कास्ट की हैं और जो शौचालय साफ करते हैं वो उनके बराबर नहीं हैं. इससे कैसे न्यू इंडिया बनेगा.”
क्या कहा था साध्वी ने ?
दरअसल रविवार को सीहोर पहुंचीं भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सर्किट हॉउस में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मिलने आई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सांसद नाली साफ़ करने और शौचालय साफ़ करने के लिए नहीं बनी हूं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘ध्यान रखिए, हमें नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है. हमें आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ई।मानदारी से करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal