
मृत लड़की महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी
वाराणसी। शहर के सिगरा थानान्तर्गत सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने स्थित होटल अशोक में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पहुँच एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने भी निरिक्षण कर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थानाक्षेत्र की निवासी युवती श्वेता सिंह उफर लव्लिका सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी और उसकी होटल मालिक से दोस्ती थी। होटल मालिक अमित सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर फारेंसिक टीम साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस सम्बन्ध में सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे मिली थी कि होटल अशोका में गोली चली है। इसपर हम यहां आये तो देखा कि श्वेता उर्फ लव्लिका सिंह नाम की लड़की को होटल के मालिक अमित सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अभियुक्त की पहले से इनसे मित्रता थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal