खेल डेस्क।लॉस वेगास: फिलीपींस के दिग्गज मुक्केबाज मैनी पैकियाओ यहां खंडित फैसले में कीथ थरमन को हराकर मुक्केबाजी इतिहास के सबसे उम्रदराज वैल्टरवेट चैंपियन बने। इस जीत से पैकियाओ को करीब 2 करोड़ डॉलर (लगभग 137 करोड़ रुपये) की कमाई की। 40 साल के पैकियाओ ने जीत के बाद कहा कि यह मुकाबला मजेदार रहा। मेरे विपक्षी बॉक्सर एक अच्छे फाइटर हैं। वह मुकाबले में काफी मजबूत नजर आए।
अब पैकियाओ का रिकॉर्ड 62-7-2 हो गया है जिसमें 39 नॉकआऊट जीत शामिल हैं। 30 बरस के थरमन इस मुकाबले से पहले अजेय थे। पैकियाओ ने पहले दौर में ही थरमन को रिंग में गिराया और फिर 12 दौर के मुकाबले के दौरान अधिकांश समय हावी रहे। थरमन ने अंतिम चरण में वापसी की लेकिन जजों ने पैकियाओ के पक्ष में फैसला सुनाया। 8 डिवीजन वल्र्ड चैंपियन पैकियाओ ने कहा कि मुङो लगता है कि मैं अगले साल रिंग में उतरूंगा। वह एक सीनेटर भी हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलीपींस जाएंगे और फिर अगले मुकाबले के बारे में फैसला लेंगे।