
सिगरौली।एनसीएल की दुधीचुआ परियोजना की संगिनी महिला समिति ने ग्राम-पंचायत चुर्की के खनहना गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मे 30 डेस्क बेंच बांटे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार ने बच्चों से उनकी समस्याओं के ऊपर बातचीत की तथा भविष्य में और सहायता हेतु आश्वासन दिया।
पहली बार डेस्क बेंच पर बैठने से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों को जलपान एवं स्नैक्स भी वितरित किए गए। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया इस प्रकार बच्चों का मनोबल बढ़ेगा एवं उनकी उपस्थिति मे सुधार आयेगा।
कार्यक्रम में संगिनी महिला समिति की सदस्या श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती चंदा लाहा, श्रीमती प्रीति झा, श्रीमती रश्मि रंजन, श्रीमती प्रीति चोपड़ा, श्रीमती रितु वर्मा एवं श्रीमती तरन्नुम खान उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal