सोनभद्र।बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपकी के मऊहरिया मोड़ टोला निवासी एक नव दम्पति ने शुक्रवार को जहर का सेवन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार संजय पुत्र उजागिर गुप्ता उम्र 22, व आशा देवी पत्नी संजय 20 वर्ष किसी बात को लेकर जहर का सेवन कर लिया जिससे पति संजय मौके पर अचेत हो गया। पति को अचेत होता देख पत्नी आशा ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया आवाज सुन संजय का बड़ा भाई व पड़ोसी मौके पर पहुचे जहा अचेतावस्था में संजय को देख बिना देरी किये म्योरपुर सीएचसी ले आया जहा उपस्थित डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने दोनो पति पत्नी का इलाज किया।संजय के भाई सदाचन्द गुप्ता ने बताया कि जब हम लोग मौके पर पहुचे तो मेरा भाई अचेत था जिसे बिना देरी किये म्योरपुर ले आये मामा गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि किरीब दो माह पहले संजय व आशा की शादी धूम धाम से बभनी थाना क्षेत्र के बसकट्टा टोले में हुआ था हुआ था लेकिन आज दोनो ने किसी बात को लेकर जहर का सेवन कर लिया जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal