
शाहगंज।सोनभद्र- (सर्वेश कुमार)शाहगंज सबस्टेशन के अंतर्गत अतरौली कला मे एक नवयुवक की विद्युत स्पर्शाघात से हालत गंभीर है। सूत्रों ने बताया कि सांयकालीन जब खजुरी फिडर की बिजली सप्लाई शुरू हुआ तभी बबलू मौर्य पुत्र लोलारक मौर्य उम्र 25 वर्ष ताल मे सिचाई हेतु मोटर लगाया हुआ था और तार कटिंग को जोड रहा था कि अचानक हाथ में तार स्पर्श हो जाने से गिर पड़ा और तडपने लगा। दुर खडे लोगों को चिंगारी दिखाई दिया तो मौके पर दौड़ पड़े और लाईनमैन को फोन करके सप्लाई बंद कराया और आनन-फानन में परिवार के लोग युवक को अस्पताल लेकर चले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal