लखनऊ।
बेनामी संपत्तियों के सवाल पर बार-बार अटके गायत्री प्रजापति
ED के संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर अटके गायत्री प्रजापति
ईडी ने गायत्री से 10 साल की कमाई के बारे में जानकारी मांगी
ईडी ने प्रजापति की संपत्तियों में 10 सालों में भारी इजाफा पाया
ED ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ इनफोर्समेंट केस इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट दर्ज की हैं
खनन विभाग में मंत्री रहते गायत्री ने 8 नए खनन पट्टों को मंजूरी दी थी
ईडी ने खनन पट्टे देने में नियमों की अवहेलना को लेकर भी सवाल-जवाब किए
2017 विधानसभा चुनाव में गायत्री ने 10 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति घोषित की थी
2017 से पहले गायत्री प्रजापति की संपत्ति 1.83 करोड़ रुपये थी