
हंडिया-सोनभद्र। हंडिया उपखण्ड कार्यालय के धनुपुर सब स्टेशन क्षेत्र में इन दिनों बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को रात भर गर्मी और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ।क्षेत्र के ही बॉबी सिंह का आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों की मनमानी करने से रात भर अंधरे में रहना पड़ता है। , इसी प्रकार हंडिया सब स्टेशन के कोणीया फ़ीटर का है जहाँ अनियमित बीजली की कटौती से उवभोक्ता परेशान है , विजली की नियामित कटौती से खेतों की सिचाई और धान की रोपाई नही हो पा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal