मामला दुद्धी कोतवाली के सुगवामान गांव का
दुद्धी। (भीमकुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुगवामान गांव में जादू-टोना के शक में एक परिवार के लोग लाठी-डंडे से लैश होकर गांव के ही एक एक कथित ओझा सहित परिवार की महिला एवं बच्चों की पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगवा मान के निवासी 60 वर्षीय रामबृक्ष की पत्नी की शुक्रवार को सायं 4:00 बजे मृत्यु हो गई। जादू-टोना के शक में रामबृक्ष के लड़के उपेंद्र व कल्लू लाठी डंडे लेकर द्वार पद के घर धावा बोल दिया और द्वारपद सहित घर में मौजूद महिला एवं बच्चों की पिटाई कर दी। हो-हल्ला मचने पर गांव के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया गया। झगड़े में 60 वर्षीय द्वारपद पुत्र स्वर्गीय सहदेव का सर फट गया तथा देवंती 25 वर्ष पत्नी जय कुमार को गंभीर चोटे आई। इसके अलावा घर के बच्चों को भी चोटे आई हैं। परिजनों ने तत्काल 100 डायल को सूचना दिया। पुलिस ने द्वारपद व देवंती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाकर भर्ती कराया, जिसमें द्वारपद की स्थिति नाजुक बनी हुई है सर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे अंडर ऑब्जर्वेशन रखा है। इलाज कराने आए ग्रामीणों ने बताया के द्वारपद पहले थोड़ा बहुत झाड़ फूंक का काम करता था। रामबृक्ष की पत्नी की मौत के बाद उन्हें शक हुआ कि इसी के जादू टोना से रामबृक्ष के पत्नी की मौत हुई है। पुलिस ने मौके से उपेंद्र को भी हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा भाई बबलू फरार है।