
लखनऊ।
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी के स्वच्छ्ता अभियान को लोक भवन सचिवालय के कर्मचारी लगा रहे है पलीता ।*
कैमरे से फुटेज देखकर जाँच कर दोषियों पर करवाई होनी चाहिए ।
लोकभवन के सी ब्लॉक की सीढ़ियों पर वहां के कर्मचारी पान व गुटखा खा कर नई बनी बिल्डिंग को गंदा कर रहे है जबकि लोकभवन में सबसे अधिक सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगे है हर तल की सीढ़ियों पर कैमरा लगे होने के बाद भी लोग पान व गुटखा खा कर वहीं सीढ़ियों के कोने में थूक रहे है । सचिवालय प्रशासन विभाग भी इस तहर की हरकत से अनजान है। जिस से पीएम व सीएम के स्वच्छ्ता अभियान को लग रहा है पलीता ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal