
अनपरा/सोनभद्र अनपरा एसएसआइ सर्वानन्द यादव ने अपने मेहनत एवं अथक प्रयास से दो दिन से घर से गायब हुये डीबुल गंज के अमित कुमार (12वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार को उनके परिजनो को सौप दिया। वही बच्ची पाकर उनके परिजनो ने राहत की सास ली।साथ ही परिजनो ने उप निरीक्षक थाना अनपरा सर्वानन्द यादव को दुआये देते हुये साधुवाद दिया।
वही सर्वानन्द यादव जी ने बातचीत में बताया के आपरेशन मुस्कान के तहत हम लोगो को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआयें देते हैं तो हम पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखने लगता है और इस बात का सुकून भी पुलिस की छवि जनता के बीच इसी बहाने कुछ अलग सी बनेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal