80 के दशक में अलग जिला बनने के बावजूद आज भी हेड पोस्टआफिस मिर्जापुर
दुद्धी।(भीमकुमार) अव्यवस्थाओं एवं विसंगतियों के मकड़जाल में फंसा तहसील मुख्यालय पर स्थित उप डाकघर दुद्धी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। लगभग 50,000 खाता वाले इस पोस्ट ऑफिस में इंटरनेट के कारण कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र सरकार के इस विभाग में बीएसएनल का इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई गई है, लेकिन आए दिन सर्वर डाउन होने से या लिंग फेल होने से कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हो जाता है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बीएसएनल का इंटरनेट फेल होने की दशा में राउटर तो जरूर लगाया गया लेकिन 3 साल से लगे इस सिस्टम में भी इसका डोंगल काम नहीं करता है। बताते चलें कि इस उप डाकघर में 50,000 आरडी, सेविंग, फिक्स डिपाजिट, सुकन्या समृद्धि योजना तथा आवर्ती जमा खाता जैसे खाताधारक मौजूद हैं। इसके अलावा किसान विकास पत्र राष्ट्रीय बचत पत्र पोस्टल ऑर्डर की बिक्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। इंटरनेट फेल होने के बाद सारे काम ठप्प पड़ जाते हैं। इस संदर्भ में उप डाकपाल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को इंटरनेट की समस्या से लिखित व मौखिक अवगत कराया जा चुका है। राउटर सिस्टम को भी काम ना करने की बात बताई जा चुकी है। अधिकारियों द्वारा शीघ्रताशीघ्र सिस्टम को दुरुस्त कराने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता है। ऐसे में आम पब्लिक के कोपभोजन का शिकार उप डाकघर में काम करने वाले कर्मचारियों को झेलना पड़ता है। नगर के बुद्धिजीवी वर्ग ने डाक अधीक्षक मिर्जापुर से तत्काल उप डाकघर दुद्धी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है