खेल डेस्क।प्रतिभा को मुश्किल समय में हौसला अफजाई की जरूरत होती है और रोहित शर्मा को यह समर्थन युवराज सिंह से मिला जिन्होंने अहम समय में रन बनाने की भारतीय उप कप्तान की क्षमता पर भरोसा जताया। एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित मुंबई इंडियंस के आईपीएल में खिताबी अभियान के दौरान भी अच्छी फॉर्म में थे।
आईपीएल के दौरान रोहित ने अपनी आशंकाओं को लेकर युवराज सिंह से बात की जिन्होंने भारत को दो वैश्विक खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। शनिवार को श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के बाद रोहित ने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहा था। वह (युवराज) मेरे लिए बड़े भाई की तरह है। इसलिए हम हमेशा खेल, जीवन के बारे में बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तुम रन बनाओगे। मुझे लगता है कि वह संभवत: विश्व कप के बारे में कह रहे थे।’
रोहित का मानना है कि इससे मदद मिली कि युवराज को उनकी स्थिति 2011 विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म की तरह दिखी। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के दौरान खेल को लेकर हमारी अच्छी बातचीत हुई। क्योंकि 2011 में विश्व कप से पहले वह भी इसी चरण से गुजर रहे थे और पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे थे।’ रोहित ने कहा, ‘उन्होंने मुझे मानसिक स्थिति सही रखने को कहा। और उन्होंने भी यही किया था और यही कारण है कि उस विश्व कप में वह इतने सफल रहे थे। हमने यही बात की।’