
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) ऊर्जांचल टैक्सी यूनियन ने अपनी मासिक बैठक रिहंद नगर में यूनियन के अध्यक्ष श्री धर्मवीर गोंड, उपाध्यक्ष संदीप सिंह, महासचिव श्री संजय तिवारी, सचिव श्री अभिषेक कुमार सिंह, संगठन सचिव श्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष श्री डी एन द्विवेदी, एवं प्रवक्ता श्री एम पी पाठक, की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई संपन्न हुई। इस मीटिंग में यात्रियों को आने-जाने की बेहतर सुविधा के लिए, कम से कम रेट में अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए, सरकार के बनाए सभी नियमों का पालन करते हुए ग्रुप को आगे बढ़ाने की पर विशेष चर्चा हुई ऊर्जांचल टैक्सी यूनियन ऊर्जांचल का पहला ऐसा यूनियन है, जो रजिस्टर्ड होने के साथ साथ पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है इसकी सीमाएं रेणुकूट, रिहंद नगर, अनपरा, बैढ़न, शक्ति नगर, निगाही अम्लोरी, सिंगरौली, जयंत तक फैली हुई हैं
इस यूनियन में 150 से ज्यादा मेंबर व 300 से ज्यादा गाड़ियां उपलब्ध है । कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह की अगुवाई और पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बीजपुर बस स्टैंड में बृक्षारोपण का किया। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह,नारायण गुप्ता, गौतम वर्मा,निरक्छ,अरुण सिंह के साथ साथ समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal