सिलाई मशीन एवं स्प्र्रेयिंग मषीन पाते ही ग्रामीणों में खुशी के लहर दिखी
रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको रेनुपवार डिवीजन के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा रेनुसागर मे महिलाओ को स्वालंबी बनाने के लिये सिलाई मशीन एवं कृषि कार्य हेतु ग्रामीणों को स्प्रेयिंग मशीन का वितरण किया गया। सिलाई मशीन एवं स्प्र्रेयिंग मषीन पाते ही ग्रामीणों में खुशी के लहर दिखी ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सामिक बसु ने ग्रामीण विकास विभाग की सराहना करते हुये कहा कि हमे गर्व है कि हमारा संस्थान धरातल पर नैतिक जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है जिसका परिणाम आज ग्राम प्रधानों की जुबानी सुनी। हिण्डालको प्रबंधन के ग्रामीण विकास विभाग सदियो से क्षेत्र के सामाजिक विकाश के उत्थान में लगा है।अब जरूरत यह है कि शैक्षिक विकास में अधिकाधिक सामाजिक सहभागिता हो। मुख्य अतिथि ने हस्तकला द्वारा निर्मित उत्पादो को देखकर सराहना की। ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण पहल है तत्पष्चात महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए उन्हें सिलाई मशीन दी गई जिससे अपने हुनर से जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकेगी। इसके पूर्व ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी अनिल झा ने आये हुये अतिथियो का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के किए जा रहे कार्यो पर प्रकाष डाला तत्पष्चात परासी ,गरबंधा के ग्राम प्रधानो ने रेनूसागर की प्रषंसा करते हुए कहा कि रोजगार बढाने संबंधी हुनर और जीविकोपार्जन जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर ने शिक्षा, स्वास्थ्य,एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिये महिलाओ को निरंतर स्वालम्बी बनाता चला आ रहा है। इस अवसर पर हिण्डालको रेनूपावर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव एच आर हेड हिण्डालको रेनुकूट क्लस्टर सतीश आनंद, हेड एच आर रेनुसागर शैलेश विक्रम सिंह
ईआर हेड आकाश खत्री ,हितेंद्र झा राजेश सैनी सहित अधिकारी गण मौजूद रहे।