रामजियावन गुप्ता
—- प्रतिबन्ध के बाद भी रिहन्द बांध से बेख़ौफ़ जारी है मछली का शिकार
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महरिकला में शुक्रवार की शाम को दो लोगो के बीच जम कर मारपीट हुआ जिसमें एक पक्ष के लोगो ने प्रमोद पटेल पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद पटेल निवासी सैयदराजा चंदौली वर्तमान पता महरिकला में निवास करता हैं ने बीजपुर थाने में लिखित तहरीर दिया हैं कि गांव के ही निवासी शुक्रवार की शाम को छोटू बैगा और अनिल बैगा मेरे पास आये और पैसे की मांग करने लगे मना करने पर मुझे गाली गलौज देने लगे और मुझ पर हमला कर दिया जिससे मेरे सर पर चोट आई हैं । पुलिस ने 323,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छोटू और अनिल को गिरफ्तार कर शनिवार को चालान कर दिया। बताया जाता है कि पूरा मामला रिहन्द बांध से मछली मारने को लेकर बताया जाता है सभी विवादित लोग पेशेवर मछली ब्यवसाई बताए जाते है । गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम में 3 महीने तक मछली के शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया लेकिन आरोप है की मछली के ठेकेदार द्वारा इस मौसम में भी मजदूरों को लगाकर रिहंद डैम से लगातार मछली मरवाया जा रहा है lशुक्रवार की देर सायं भी मामला ठेकेदार एवं मजदूरों के लिए बीच मछली के पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal