शुक्रवार 5 जुलाई 2019।
संजय सिंह / दिनेश गुप्ता
चुर्क /सोनभद्र – आज शुक्रवार को चुर्क पुलिस द्वारा रौप गांव मे जय माँभगवती सोनांचल स्कूल रौप के विधालय में नारी के सम्मान व सुरक्षा तथा संड़क सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम चुर्क चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने छात्राओं से मुखातिब होते कहा कि आप लोग जब भी बाईक या स्कुटी इत्यादि चलांये तो हैलमेट का प्रयोग जरुर करें साथ ही अपने परिजनों को भी हैलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने को कहें और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है जिसके पास लाइसेंस नहीं है कदापि वाहन न चलाये। वहीं महिला थाना रावट्सगंज से आईं सब इंस्पेक्टर एन्टी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियां निर्भीक होकर बिना भय के अपने विधालय में पठन पाठन करने आंये कहीं भी किसी प्रकार की छिंटाकशी या अपमानित करने वाली बात किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जाती है तो तनिक सा भी डरे नहीं तत्काल इसकी सूचना १०९० पर अथवा हैंड्रेड डायल पर दे ताकि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके पुलिस आप की सम्मान व सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से कटिबद्ध है आगे उन्होंने महिला हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी महिला घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार से परेशान है तो इसकी सूचना १८१ नंबर पर सुचित करे फौरन उसकी सहायता सुनिश्चित की जायेगी इस दौरान उन्होंने विधालय परिवार को सुझाव दिया कि विधालय में एक शिकायत पेटिका लगाई जाय जिससे कि जो बच्चे अपने साथ घटित कोई समस्या हो और वह बताने में संकोच या भयभीत है तो वह अपनी बात लिखकर बिना अपना नाम पता लिखे शिकायत पत्र डाल दे उसके पश्चात विधालय परिवार उसको सुनिश्चित करे कि अगर वह समस्या विधालय तक ठीक हो जाता है तो सही बात अन्यथा उसे तत्काल पुलिस को दे जिससे कि समय रहते उस पर कार्रवाई हो सके। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक अखिलेश मिश्रा कांस्टेबल योगेन्द्र यादव के साथ ही विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहे।