रेणुकूट। हिण्डाल्को कर्मचारी मनोरंजनालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘हिण्डाल्को ओपेन बैडमिंटन’ प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डाल्को प्लांट- 2 मनोरंजनालय बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के जीएम (कर्मचारी सम्बंध) अजीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर बैटमिंटन’ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों (बालक एवं वालिका) में किया गया। प्रतियोगिता में दर्शकों ने रोमांचक खेल का आनंद उठाया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में अंतिम मुकाबला अंकुज एवं अभिषेक के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में अंकुज ने अभिषेक को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी और विजेता होने का तमगा हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला मुस्कान एवं नीलू के मध्य खेला गया जिसमें मुस्कान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीलू को सीधे सेटों में 1-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर हिण्डाल्को मनोरंजनालय विभाग के सहायक प्रबंधक राजेश सिंह इंदौलिया, आरपी सिंह, संजय कुमार सिंह, जी. बी. मनी, सुदेश्वर प्रसाद एवं रेनुकूट की जनता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में रमेश कुमार सिंह, ई.एम. जेम्स तथा महेंद्र यादव रहे।